देश में नए अंदाज में क्रिकेट आईपीएल की शुरुआत कर चौंकाने वाले भगोड़े ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। 56 साल के ललित ने गुरुवार शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को अपनी पत्नी बताते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की फिर। खबर जब मीडिया पर आई तो एक दूसरा ट्वीट कर डेटिंग की जानकारी देते हुए जल्द शादी की बात कही। इस सबके बीच ललित का एक 9 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि इनका अफेयर करीब 9 साल पहले शुरु हुआ।
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का साल 2013 में किया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में ललित ने सुष्मिता को टैग कर लिखा है ‘मेरे SMS का जवाब दो’। यूजर्स इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर बता रहे हैं कि इसकी शुरुआत यहां से हुई है।
ललित ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी बदला
दरअसल, गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ मोहब्बत भरी तस्वीरें और इकरार कर सबको चौंका दिया। सुष्मिता के साथ ललित मोदी का इकरारनाम पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर शादी की खबर और रोमांटिंक तस्वीरें वायरल होने लगी। हालांकि बाद में इसे ललित ने डेटिंग बताते हुए जल्द शादी की बात कही है। इतना ही नहीं ललित मोदी ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी चेंज कर दिया है। इंस्टाग्राम बायो में ललित ने लिखा है ‘फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, माय लव सुष्मिता सेन। इसके साथ ही सुष्मिता सेन के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया है।
बता दें कि 47 साल की सुष्मिता सेन का करीब 7 महीने पहले ही 32 साल के रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ है। दोनों करीब ढाई साल तक लिव इन में रहें। ललित मोदी के एस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भुचाल मचा दिया है। लोग कई तरह के कयास लगा रहे। दोलों को लेकर मीम्स बन रहे है।
सोशल मी़डिया यूजर्स भी हैं हैरान
इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए’। दूसरे ने लिखा ‘ये सब यहां से शुरू हुआ था, कभी हार नहीं मानने की ललित मोदी का रवैया काबिले तारीफ है’। वहीं तीसरे ने लिखा ‘चमत्कार होते हैं’।
ये भी पढ़ें-अखिलेश को बड़ा झटका ! राजभर का एलान-राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे वोट
ये भी पढ़ें-बालों और स्किन को बनाना चाहते है शानदार, तो शैन्पेन का करे इस्तेमाल