जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या में राम मंदिर कब तक बनकर तैयार होगा इसको लेकर सबके मन में जिज्ञासा है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कब तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा?
इन सारे सवालों का जवाब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने दी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसका एक हिस्सा इसी साल अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर में मंदिर की नींव का काम पूरा हो जाएगा। चंपत राय ने कहा कि, ‘राम मंदिर का निर्माण कार्य 24 घंटे जारी है। यह 12-12 घंटे की दो पालियों में हो रहा है। अभी तक 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में खुदाई का काम हो गया है।
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह काम (नींव बनाने का) अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। भगवान राम की कृपा से सभी मजदूर और इंजीनियर स्वस्थ हैं।
चंपत राय ने इसके पहले आठ मार्च को कहा था कि राम मंदिर अगले तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने उस समय यह भी कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में घर-घर जाकर मदद मांगने का अभियान कोरोना महामारी के कारण रोक दिया गया है लेकिन अगर किसी को मदद करनी है तो वह ट्रस्ट की वेबसाइट के जरिए कर सकता है।
यह भी पढ़ें : संबित्र पात्रा को किसने कहा कि ‘तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े हो’
यह भी पढ़ें : चीन के लैब से कोरोना वायरस लीक होने को लेकर ब्रिटेन ने क्या कहा?