जुबिली न्यूज डेस्क
देश में अभी कोरोना खत्म हुआ नहीं कि एक के बाद एक नई बीमारी दस्तक दे रही है। भारत में टोमैटो फ्लू इन दिनों चर्चा में है लोग हैरान हैं कि अभी तक कोरोना से जान नहीं छूटी है और यह नई बीमारी कहां से आ गई। केरल में इस फ्लू से कई संक्रमण आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारें में….
बता दे कि फूट एंड माउथ से संबंधित इस इंफेक्शन को टोमैटो फीवर और टोमैटो फ्लू कहा जा रहा है। अभी तक भारत में इस बीमारी के 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह मामले छह मई को केरल के कोल्लम जिले में मिले थे। लेकिन इस बीमारी का टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है।
जानें इस बीमारी के लक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक इस बीमारी में त्वचा पर लाल निशान पड़ने लगते हैं और बड़े-बड़े दाने भी दिखाई देते हैं। कहा जा रहा है कि इसी तरह के लक्षण कोरोना, चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण में भी दिखाई देते हैं। शायद लाल फफोले पड़ने की वजह से ही इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है। टोमैटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो एक से दूसरे बच्चे में भी फैल सकती है। अन्य लक्षणों की बात करें तो इनमें स्किन पर चकत्ते, तेज बुखार, शरीर में ऐंठन, जोड़ों में सूजन, डिहाइड्रेशन और थकान भी शामिल हैं।
पांच साल तक के बच्चे प्रभावित
इस बीमारी की सबसे बड़ी बात यह है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है। इसकी वजह से बच्चों की स्किन पर जलन और खुजली होती है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ, कानपुर, बरेली व गोण्डा के खिलाड़ियो ने जीते दो-दो GOLD
ऐसे रहें इस फ्लू से सतर्क
इस बीमारी के बारे में यह बताया गया कि यह जानलेवा नहीं है। ऐसे में मृत्यु सर फिलहाल शून्य है। हालांकि इस बीमारी के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कोई बयान नहीं आया है। लेकिन लक्षणों की समय पर पहचान और संक्रमित को आइसोलेट कर इस इसे आसानी से काबू किया जा सकता है। इसलिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इसमें कम इम्यूनिटी वाले बच्चों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED, दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग केस