जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी ने तबाही मचा रखी है। लोग चिलचिलाती धूप से परेशान है। मौसम मेहरबान होने का नाम नहीं ले रहा है। वही काफी इंतजार के बाद मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के कई इलाको में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को अच्छी बारिश का काफी दिनों से इंतजार है।
इतने जुलाई तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज यानी बुधवार को बारिश हो सकती है और अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है। आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के विभिन्न इलाकों में इस पूरे वीक बारिश का मौसम बना रहेगा। बता दें कि पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी।
ये भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे के करीबी और लोकसभा में चुने शिवसेना नेता पर रेप का आरोप
इन इलाको में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर,वाराणसी, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस, बहराइच, हरदोई, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है। हालाकि इस बार गर्मी से लोगों की हालत बहुत खराब है। कड़कड़ती धूप जैसे जान लेने को तैयार हो। ऐसे में आज बारिश होने से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-महंगाई पर ‘बाहुबली’ मोड में महिला सांसद ने संसद में किया प्रोटेस्ट