जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने तबादला नीति 2022 को अपनी मंजूरी दे दी है. इस नीति के अनुसार राज्य कर्मचारियों के तबादले अब 15 जून से 30 जून के बीच ही किये जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश दस लाख कर्मचारी हैं. इनमें से सिर्फ 20 फीसदी कर्मचारियों का तबादला ही एक साल में किया जा सकता है. इस तरह से अब हर साल दो लाख राज्य कर्मचारियों के तबादले किये जा सकेंगे.
राज्य कर्मचारियों को जिलों में तीन साल और मंडल में सात साल से ज्यादा नहीं रहने दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कृषि, उच्च शिक्षा अवस्थापना समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से स्पष्ट रूप में कहा कि सभी मंत्री अपने विभाग के काम के रोडमैप को समय से पूरा करें. कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के सम्बन्ध में उन्होंने मंत्रियों से सुझाव भी माने.
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वह अपने तीनों मंडलों की समीक्षा करें और राज्य में सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को कैसे मिले इसका खासतौर पर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें : अपनी दूसरी पारी में मिली योगी आदित्यनाथ को यह अच्छी खबर
यह भी पढ़ें : मुसलमानों से अपने रिश्ते पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ ?
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल