जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके पाकिस्तान के मेहमाननवाज़ी की तारीफ़ की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे.
पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, विदेश मंत्री और पाकिस्तान की सरकार का उनकी मेहमाननवाज़ी के लिए शुक्रिया.”पाकिस्तान ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के 23वें सम्मेलन की मेज़बानी की थी. एससीओ के सदस्य देशों में चीन, भारत, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कज़ाख़स्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं. इसके अलावा 16 अन्य देशों को ऑब्ज़र्वर या डायलॉग पार्टनर का दर्जा मिला हुआ है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी सपा अखिलेश यादव ने बताया
एससीओ सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, इस ऑर्गनाइजेशन का पहला लक्ष्य आतंकवाद,अलगाववाद और उग्रवाद का मुक़ाबला करना है और मौजूदा परिस्थितियों में यह और भी ज़्यादा अहम हो जाता है.”उन्होंने यह भी कहा कि एससीओ बदलाव से गुज़र रहे देशों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसपर ज़्यादातर दुनिया का भरोसा टिका हुआ है. हमें उस ज़िम्मेदारी को निभाना है.