जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के बजट की खूबियां बताते हुए इस बजट को श्रीराम को समर्पित किया. उन्होंने कहा, “पहली बार बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 2003782.38 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. ये इस बात को प्रदर्शित करता है कि जब इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पैसा ख़र्च होगा तो वह रोज़गार का सृजन भी करेगा और अर्थव्यवस्था को भी मज़बूत करेगा.
हमारी सरकार शुरू से ही इस बात पर ध्यान देती रही है कि हमें समग्र विकास की अवधारणा पर काम करना है.” उन्होंने कहा, “अगर आप साल 2016-17 की तुलना में प्रदेश की जीडीपी को देखें तो वह 12-12.5 लाख करोड़ रुपये की थी. अब 2024-25 में उत्तर प्रदेश की जीडीपी की बात करें तो वह 25 लाख करोड़ रुपये होगी.”
हमारी सरकार का ये आठवां बजट
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “…हमारी सरकार का ये आठवां बजट है… प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट को प्रस्तुत किया है. हमारा पहला जो बजट था… वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था… आज का जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है…”
ये भी पढ़ें-UP Budget 2024: बजट को लेकर क्या बोले- अखिलेश यादव…
उन्होंने कहा, “आज यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्तर पर है. हमने ये जगह हासिल करने के लिए तमाम सुधारों को अमल में लाने के साथ ही कर चोरी को रोकने पर काम किया है. सभी विभागों ने रेवेन्यू लीकेज को रोकने पर काम किया है. अब उत्तर प्रदेश एक रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन गया है.”