जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम बजट पर ख़ुशी जताई है. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता तो हमने बिहार के लिए विशेष मदद की मांग की थी.
नीतीश ने कहा है, “हमने शुरू से कहा था कि बिहार को विशेष तौर पर मदद कीजिए उसी में उन लोगों ने बिहार को कई चीज़ों के लिए मदद किया है.”विपक्षी दलों का आरोप है कि आम बजट में मोदी सरकार को समर्थन दे रहे सहयोगी दलों को ख़ुश करने की कोशिश की गई है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम बजट को सरकार को बचाने के लिए पेश किया गया बजट बताया है.
राहुल गांधी ने आम बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट
जबकि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आम बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट कहा है.नीतीश कुमार ने दावा किया कि साल 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य में बहुत काम कराया है. उन्होंने बिहार की सड़कों और राज्य की कानून और व्यवस्था में सुधार का दावा किया.हालाँकि जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे उस वक़्त केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी, जो साल 2014 तक रही थी.