न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। इस लॉकडाउन के करीब 50 दिन बीत जाने के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार से 15 जोड़ी पैसेंजर ट्रेने चलाने का फैसला किया है। इसके लिए ट्रेन के टिकट की बुकिंग आज शाम यानी सोमवार शाम चार बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो जाएंगी।
लॉकडाउन के बीच ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों और ट्रेनों के चलने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइन जारी की है। इन गाइडलाइन के अनुसार ट्रेन में वही यात्री सफ़र कर पाएंगे जिनके पास कंफर्म ई-टिकट होगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर हेल्थ चेकअप और स्क्रीनिंग में पास हुए यात्रियों को ही ट्रेनों में सफर के लिए अनुमति मिलेगी।
वहीं, यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज के साथ ही चलेंगी। ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों के पास मास्क पहने रहने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना होगा।आपको अपने साथ गारबेज बैग भी रखना होगा।
ये भी पढ़े : लॉकडाउन : दिल्ली से दौड़ेंगी कल 15 ट्रेनें
ये भी पढ़े : लॉकडाउन में उद्यान के जानवरों पर खतरा बढ़ा?
ये भी पढ़े : कांग्रेस के इस कदम से उद्धव का रास्ता साफ
यही नहीं ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाना होगा। इसके लिए रेलवे मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं करेगा। ट्रेन में चढ़ने, उतरने और पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हाइजीन के नियमों का पालन करना जरूरी है।
टिकट बुकिंग काउंटर्स रहेंगे बंद
इसके अलावा रेलवे की ओर से बताया गया कि प्लेटफार्म पर रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर्स बंद रहेंगे। साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं जारी किया जाएगा। जिन ट्रेनों को रेलवे ने चलाने के फैसला किया है वो सभी राजधानी ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों की मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं की जाएगी। रेलवे ने बताया कि ट्रेन शेड्यूल के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
इन शहरों में चलेंगी ट्रेनें
ये सभी स्पेशल ट्रेने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी. साथ ही कोशिश की गई है कि दिल्ली से अधिकतर राज्यों की राजधानी या मुख्य शहरों को जोड़ा जा सके।