Wednesday - 30 October 2024 - 10:55 PM

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें, गैस सिलेंडर से लेकर महिलाओं तक जानें क्या

जुबिली न्यूज डेस्क

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। 15 साल की हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए। कई योजनाओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। साथ ही हमारी सरकार ने पावर सर प्लस स्टेट बनाया है। अमित शाह ने कहा कि दो साल में एक लाख पदों पर नई नौकरियां निकालेंगे।

हमारी सरकार ने दो से 15 मेडिकल कॉलेज किए हैं। साथ ही 50 इंजीनियरिंग कॉलेज भी पहुंचाए हैं। मैनेजमेंट के कॉलेज दो से 16 किए हैं। 42 एकलव्य विद्यालय बनाए हैं। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़े विघ्न भूपेश बघेल हैं। भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के एटीएम हैं। अमित शाह ने कहा कि हमने लाखों से चर्चा के बाद घोषणा पत्र तैयार किए हैं।

घोषणा पत्र की मुख्य बातें

21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल करेंगे। साथ ही एक किसान को एकमुश्त भुगतान करेंगे।

हर विवाहित महिला को बीजेपी की सरकार साल में 12000 रुपए देगी

एक लाख खाली पदों पर दो साल में भर्ती करेंगे

18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाएंगे

हर घर में निर्मल जल पहुंचाएंगे।

चरपादुका योजना की शुरुआत भी करेंगे

तेंदुपता के अतिरिक्त संग्रहण करने वाले को 4500 रुपए का बोनस देंगे।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 500 नए खोले जाएंगे, इससे गरीब लोगों को सस्ती दवाएं मिलेगी।

पब्लिक सेवा आयोग की परीक्षा में पारदर्शिता होगी, इससे भर्ती घोटाले नहीं आएंगे।

पब्लिक सेवा आयोग में घोटाले करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी।

युवाओं को नए उद्योग लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी देंगे।

सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाने के लिए रायपुर में एक बड़ा केंद्र बनाएंगे।

बच्चियों के लिए रानी दुर्गावती योजना लेकर आएंगे।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का नानी घर है।

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने नहीं बनाया सीएम पद का उम्मीदवार, फिर भी भारी पड़ रहा ये नेता…

उन्होंने कहा कि बीजेपी हर विधानसभा सीट के लिए अलग से एक घोषणा पत्र बनाया है। अमित शाह ने कहा कि हम आपकी बनाई सरकार का फिर से हिसाब किताब लेकर आएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com