जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली समेत देश भर में आने वाले वक्त में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. फरवरी की तरह ही मार्च का महीना भी गर्म रहने वाला है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस बार गर्मी जल्दी शुरू हो गई है. पहाड़ों में बर्फबारी कम होने की वजह से ऐसा हो रहा है. इस बार फरवरी की बारिश भी नहीं हो रही है. जबकि पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा को भी लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ ने रोक रखा है.
जानकारी के मुताबिक इस बार पछुआ हवाओं के आने में देरी हो रही है. अगर इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी होती तो उत्तर से चलने वाली हवाओं से मौसम ठंडा होता. मगर फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं है. मार्च का महीना भी बहुत गर्म रहेगा. इस लगातार बढ़ती गर्मी से फसलों को नुकसान होगा. खासकर सरसो और गेहूं की फसलों की उपज कम होने का खतरा है.
कई कमजोर पश्चिमी विक्षोभ फरवरी के अंत तक जरूर आते रहेंगे, लेकिन इनसे बारिश और बर्फबारी बहुत कम होगी. उन्होंने कहा कि एल नीनो का इफेक्ट दिख रहा है. आशंका है कि इस बार मानसून कमजोर हो सकता है. जबकि दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज किया गया है. उधर गुजरात और राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर भी सामान्य से ऊपर तापमान बना हुआ है.