जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। पिछले दिनों यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां की गिरफ्तार के बाद रोज नए- नए खुलासे सामने आ रहे है। उसके काले कारनामों के खुलने के बाद आरोपी ने अपना श्रीनगर कनेक्शन बताया और कहा उसका वहां पर रुकने का इंतजाम कौन करता था।
दरअसल श्रीनगर से गिरफ्तार कर लाए गए प्यारे मियां ने रविवार रात पुलिस पूछताछ में एक और राज का खुलासा किया है। उसने बताया कि श्रीनगर में रहने वाले हबीब नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती है। वो जब भी वहां जाता था तो हबीब ही उसके लिए होटल से लेकर बाकी व्यवस्थाएं करता था।
ये भी पढ़े: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है
ये भी पढ़े: चीन बांग्लादेश में करेगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
प्यारे मियां के बयान के अनुसार वो साल नें एक दो बार वह श्रीनगर जाता था। वहां पर वो जो भी करता था, वह किसी को पता नहीं चलता था। हबीब मेरे लिए काम करता था, इसके लिए उसको कमीशन दिया जाता था।
ये भी पढ़े: विकास दुबे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा
ये भी पढ़े: फार्महाउस में सलमान चला रहे हैं ट्रैक्टर, वीडियो हो रहा है वायरल
जब प्यारे मियां भोपाल से फरार हुआ था तो श्रीनगर के एक होटल में रुका था। बता दें कि प्यारे मियां को पुलिस 17 जुलाई को श्रीनगर से भोपाल लाई थी। वह 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर है।
खबरों के मुताबिक प्यारे मियां कई नाबालिग बच्चियों के साथ महफिल सजाता था। आरोपी ने इसके लिए अपने फ्लैट में एक डांस बना रखा था। जहां वह लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनता था।
बताया जाता है कि वह पहले पीड़िताओं को शराब पिलाता था, फिर उनसे डांस करवाता था। उसकी इस महफिल में कई रसूखदार शामिल होते थे, हालांकि अभी तक उसने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े: ब्यूबोनिक प्लेग: मानव इतिहास में सबसे खतरनाक संक्रामक महामारी
ये भी पढ़े: केरल के सोना तस्करी कांड में बड़ा खुलासा, 300 किलो सोना…