Monday - 31 March 2025 - 4:27 AM

जानें मथुरा, वृंदावन और बरसाना में किस दिन मनेगी होली?

जुबिली न्यूज डेस्क

होली के त्योहार को वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से श्रीकृष्ण की नगरी ब्रज में इस पर्व को भव्य रूप से मनाया जाता है. हर वर्ष देश-विदेश से लोग मथुरा वृंदावन की होली में शामिल होते हैं.

इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. होली की बात हो तो ब्रज की होली के बारे में भूल नहीं जा सकता. ब्रज में होली एक दिन नहीं बल्कि पूरे महीने मनाई जाती है. आइए जानते हैं मथुरा, वृंदावन और बरसाना में कब होली है?

मथुरा-वृंदावन के साथ बरसाना की लठमार होली भी पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. आइए जानते हैं मथुरा, वृंदावन और बरसाना में किस दिन होली खेली जाएगी?

ब्रज की होली 7 मार्च 2025, शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. इसकी शुरूआत श्रीजी बरसाना मंदिर से शुरू होगी. इसके अगले दिन 8 मार्च को बरसाना की मुख्य होली, लठमार होली खेली जाएगी. 9 मार्च 2025, रविवार को नंदभवन में लठमार होली खेली जाएगी.

10 मार्च सोमवार को वृंदावन में रंगभरनी होली के साथ बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी. इस दिन मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर भी रंगोत्सव मनाया जाएगा.

11 मार्च को द्वारिकाधीश मंदिर में और गोकुल के रमण रेती में होली का आयोजन किया जाएगा. 12 मार्च को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली खेली जाएगी. 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुलंडी होली के साथ द्वारकाधीश में टेसू के फूल अबीर और गुलाल से होली खेली जाएगी. 15 मार्च को दाऊजी का हुरंगा के साथ 16 मार्च को नंदगांव में हुरंगा मनाया जाएगा. 17 मार्च को जाब का परंपरागत हुरंगा मनाया जाएगा.

18 मार्च 2025, मंगलवार को मुखराई में चरकुला में नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही 21 मार्च को रंग पंचमी और 22 मार्च को वृंदावन में रंगनाथजी की होली के साथ ब्रज की होली समाप्त होगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com