लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ मेट्रो के पूरे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया है। अब लखनऊ वासियों को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के सफर में जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।
42 मिनट में पहुंचे मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट
मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रूपये होगा। मेट्रो केवल 60 रुपये में मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक पहुंचाएगी। इस दौरान करीब 42 मिनट का समय लगेगा। रेडलाइन पर 23 किलोमीटर में से करीब पांच किलोमीटर सेक्शन भूमिगत है।
बताते चलें कि 42 मिनट में 23 किलोमीटर लंबे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया स्टेशन तक यात्रा की जा सकती है। इस रूट पर 21 स्टेशन हैं। यह मेट्रो सुबह 6 से रात के 10 बजे तक रोजाना चलेगी।
किराये की सूची
जोन स्टेशनों की संख्या किराया
1 1 10
2 2 15
3 3 से 6 20
4 7 से 9 30
5 10 से 13 40
6 14 से 17 50
7 18 से अधिक 60
इस कार्ड को जरूर बनवाये
-कार्ड की किमत 200 रुपये है, जिसमें 100 रुपये इसकी सिक्योरिटी अमाउंट होगी।
-इससे 100 रुपये तक की यात्रा की जा सकेगी, जिसमें 10 प्रतिशत अतिरिक्त वैल्यू मिलेगी।
-इसके अलावा 200 रुपये में एक और 350 रुपये में तीन दिन का टूरिस्ट कार्ड बनवाया जा सकता है।
– इसमें 100 रुपये सिक्योरिटी अमाउंट होगी जो रिफंड होगी।
स्मार्ट कार्ड के फायदे
मेट्रो ने अपने स्टेशनों पर ऐसी मशीनें लगाई हैं, जिससे कार्ड द्वारा टोकन खरीदा जा सकता है। कार्ड धारक के साथ एक बिना कार्ड धारक सहयोगी भी यात्रा कर सकता है। इस मशीन की मदद से कार्ड को डेबिट कार्ड द्वारा रिचार्ज भी किया जा सकता है। इसके अलावा मेट्रो स्मार्ट कार्ड धारकों को वाईफाई सेवा भी देगी। जिसके लिए लखनऊ मेट्रो का वेबसाइट पर जाकर स्मार्टकार्ड को रजिस्टर करना होगा।
गो स्मार्ट कार्ड कैसे करेगा काम
आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट किराये की गणना कर स्मार्ट कार्ड की वैल्यू से कटौती कर क्लियरेंस हाउस को सूचना देगा। इसके लिए स्टेशन परिसर में घुसते समय आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट की स्क्रीन पर टच करें और एक स्टेशन से दुसरे स्टेशन तक यात्रा के बाद निकलते समय भी आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट की स्क्रीन पर टच करें।
सभी स्टेशनों पर मिलेंगी बसें
चारबाग से मुंशापुलिया तक सभी स्टेशनों पर पशेंजर्स को सिटी बसें मिलेंगी। ये बसें सुबह सात से रात दस बजे तक हर आधे घंटे पर चलेंगी।