जुबिली पोस्ट न्यूज़
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलोर में 2 और लखनऊ में 1 प्रदर्शनकारी की मौत हुई है।
कर्नाटक के मंगलोर में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मंगलोर में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मंगलोर पुलिस कमिश्नर डॉ। हर्षा ने मौत की पुष्टि की है। मृतकों के नाम जलील (49) और नौसीन (23) है।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंसा को दबाने के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हुए एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। पुलिस अभी यह नहीं पुष्टि कर रही है कि मौत फायरिंग की वजह से हुई है या नहीं। मारे गए शख्स का नाम मोहम्मद वकील है।
इसी बीच सरकारी सूत्रों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर अकसर पूछे जाने वाले प्रश्नों पर एक तथ्य पत्रक जारी किया है। जिसमें CAA-NRC को लेकर कई तथ्यों को सपष्ट किया गया है।
इसमें वो बातें बताई गईं हैं जिन्हें लेकर कई तरह के झूठ फैलाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है।
सरकार और विपक्ष दोनों ही इस कानून पर आमने-सामने हैं। तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं।
ऐसे में इस पत्रक को जारी किया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ हिंसा का आंखों देखा हाल, यहां से आये थे दंगाई
यह भी पढ़ें : ये डर की सियासत है या सियासत का डर
यह भी पढ़ें : लखनऊ हिंसा : योगी बोले- नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी