Tuesday - 29 October 2024 - 12:10 PM

भारत को जानो, शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में किसने मारी बाजी

भारत विकास परिषद्, अवध प्रांत की गोमती विस्तार शाखा, लखनऊ की भारत को जानो, शाखा स्तरीय प्रतियोगिता आज दिनांक 28 अक्टूबर, २०२३ को संपन्न हुई, इस प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश( विहंगम पब्लिक स्कूल) कनिष्ठ वर्ग में तथा वरिष्ठ वर्ग में ज्योति चौधरी और सुधांशु बरनवाल(वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, गीतापुरी, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंग कमांडर डॉक्टर अनिल कुमार, डिप्टी प्रोवाइसचांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ रहे ।

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गोमती विस्तार शाखा की भारत को जानों की संयोजिका  राधिका बिष्ट , सचिव बीना बिष्ट, कोषाध्यक्ष डॉ निधि अस्थाना जी,रेनू  , सुनीता सिंह , कविता गुप्ता  , बीना जोशी , आशा धोनी जी, विम्मी   ,सुमन  , राजेंद्र बडोला, संजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागी टीमों के स्कोर की गणना करवाने में श्री रमेश सिंह जी एवं श्री के एन आर्या जी एवं श्री श्री प्रकाश  का ऑडियो विजुअल राउंड करवाने में सराहनीय योगदान रहा है। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित अतिथिगण  मुकेश जैन जी, श्रीमती अमिता जैन जी,  टी एन मिश्रा जी, अनिल श्रीवास्तव जी की उपस्थिति प्रशंसनीय एवं उत्साहवर्धक रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com