जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के ज्यादातर मैदानी इलाके इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं पूर्वोतर भारी बारिश से जूझ रहा है. मौसम विभाग ने आज यानि 19 मई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. उधर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में बिजली गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश की पूरी संभावना है.
मॉनसून आगे बढ़ा
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 19 मई, 2023 को बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ गया है : मौसम विभाग
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और डाक ओडिशा में हल्की बारिश संभव है.अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रफ्तार तेज, मस्जिद का निर्माण कार्य क्यों अटका
यहां सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में तापमान हाल फिलहाल में सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.