Tuesday - 29 October 2024 - 12:33 AM

जानिये 2021 की सटीक भविष्यवाणियां

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. साल 2020 विदा हो रहा है और नया साल 2021 अपनी दस्तक देने वाला है. साल 2020 कोरोना की शक्ल में पूरी दुनिया के लिए मुसीबत साबित हुआ. लाखों शानदार लोग इस बीमारी की वजह से वक्त से पहले ही रुखसत हो गए. नया साल दस्तक दे रहा है तो नयी उम्मीदें भी दस्तक दे रही हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल खुशियों की सौगात लेकर आये.

कैसा होगा साल 2021. इसे जानने के लिए हमारी निगाहें उन बाबा वेंगा की तरफ मुड़ जाती हैं जिन्होंने आने वाले हज़ारों साल की ऐसी सटीक भविष्यवाणियां कीं जो बिलकुल सटीक साबित हुईं.

बाबा वेंगा ने आने वाले साल 2021 के बारे में जो बातें कही हैं उन्हें बताने से पहले यह बताना ज़रूरी है कि बाबा वेंगा 1996 में यह दुनिया छोड़कर जा चुकी हैं. बाबा वेंगा की बचपन में ही एक हादसे में आँखों की रोशनी चली गई थी लेकिन आँखों की रोशनी जाने के बाद उनके पास यह ताकत आ गई कि वह आने वाले दौर का भविष्य बताने लगीं.

शुरू-शुरू में लोगों ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया लेकिन जब उनकी बातें एक-एक कर सच होने लगीं तो कई विश्वविद्यालय उन पर रिसर्च करने लगे. उनकी बताई बातों को उस समय के विद्वान दर्ज करने लगे. बाबा वेंगा ने इस दुनिया में आने वाली प्रलय तक की भविष्यवाणी की हैं.

आइये आपको बताते हैं कि आने वाले साल 2021 में क्या होगा. यह साल भी बड़ी उथल-पुथल वाला होगा. इस साल में भी बड़ी उलझनें सामने आयेंगी लेकिन दुनिया को कैंसर का इलाज मिल जायेगा.

साल 2021 में पेट्रोलियम उत्पादन रुकने लगेगा और ट्रेनें सूरज की रोशनी से चलना शुरू करेंगी. आने वाले साल में चीन का ज़ुल्म दुनिया पर बढ़ेगा. उसके ज़ुल्मों से इंसानियत कराहेगी.

बाबा वेंगा ने बताया था कि साल 2021 में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प को रहस्यमयी दिमागी बीमारी होगी. इस बीमारी के बाद ट्रम्प को सुनाई पड़ना पूरी तरह से बंद हो जायेगा. पुतिन के बारे में वेंगा ने कहा था कि उन पर जानलेवा हमला किया जायेगा. इस्लामी कट्टरवादियों का पूरे यूरोप पर इस साल हमला जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं

यह भी पढ़ें : अतीक के एक और करीबी आबिद प्रधान के घर पर चला बुल्डोजर

यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन को लेकर बाबा रामदेव ने कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

बाबा वेंगा ने 5079 में प्रलय की भविष्यवाणी की है. अपनी मौत की तारीख भी बाबा ने बिलकुल सही बताई थी. 9/11 का हमला भी उन्होंने बताया था. आने वाले साल के बारे में उनकी सबसे खतरनाक भविष्यवाणी यह है कि दुनिया के तीन राक्षस एक हो जायेंगे. यह राक्षस कौन हैं. यह इस साल में नज़र आएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com