जुबिली न्यूज डेस्क
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी इस समय काफी चर्चा में है। ये सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है जो तीन दिनों तक चलेगी। इसके लिए बड़े-बड़े दिग्गज जामनगर पहुंचे हैं। रिहाना, जे ब्राउन, ड्वेन ब्रावो, मार्क जुकरबर्ग, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, करण जौहर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अनिल कपूर समेत कई लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।
बता दे कि इस इवेंट के लिए अंबानी परिवार ने जो रकम खर्च किया है काफी हैरान करने वाला है। जानकारी के मुताबिक अनंत अंबानी की इस प्री-वेडिंग इवेंट में 1000 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मुकेश और नीता अंबानी अपने सबसे छोटे बेटे की शादी पर जो रकम खर्च कर रहे हैं, वह मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का सिर्फ 0.1% है।
रहने के लिए बेहद ही खास इंतेजाम
मेहमानों की जामनगर में एक खास तरीके से खातिरदारी हो रही है। प्राकृति का एहसास कराने के लिए अंबानी परिवार ने खूबसूरत गार्डन के बीच टेंट वाले घर बनाए गए हैं। जिसमें एसी वाले बेडरूम और लिविंग एरिया बना है। जो बेहद खूबसूरत है।
खाने का मेन्यू
जानकारी के मुताबिक अंबानी के फंक्शन में खाने के मेन्यू में 2500 से अधिक व्यंजन सर्व किए जा रहे हैं। जिसमें थाई, जापानी, मैक्सिकन, पारसी और पेन एशियन फूड्स शामिल हैं। 70 से ज्यादा व्यंजन नाश्ते में सर्व किए जाएंगे, 200 से अधिक लंच और 275 से अधिक डिनर में सर्व होंगे। मिडनाइट में किसी को भूख लगे, इसका इंतजाम भी किया गया है। राज के 12 बजे से सुबह 4 बजे तक 85 तरह के व्यंजन सर्व होंगे।
1 मार्च से शुरू हुए इवेंट्स 3 मार्च को खत्म होंगे। पहली शाम ‘इवनिंग इन एवरलैंड-थीम’ कॉकटेल पार्टी थी, जिसमें रिहाना ने रॉकिंग परफॉर्मेंस दी। आज यानी 2 मार्च को सभी लोग रिलायंस एनिमल रेस्क्यू सेंटर के दौरे पर जाएंगे। शाम को कपल की ‘मेला रॉग’ पार्टी है। 3 मार्च को ‘टस्कर ट्रेल’ पर ले जाया जाएगा और फिर एक पारंपरिक ‘हस्ताक्षर’ सेरेमनी होगी।