जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 27 रुपये 90 पैसे और डीज़ल पर 21 रुपये 80 पैसे एक्साइज ड्यूटी लेती है. राज्य सरकारों का टैक्स इसमें शामिल नहीं है. सोमवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद माला राय ने पेट्रोल-डीज़ल में केन्द्र सरकार द्वारा लिए जा रहे टैक्स के बारे में जानकारी माँगी थी.
माला राय को दिए जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया कि एक लीटर पेट्रोल में एक रुपये 40 पैसे बेसिक एक्साइज ड्यूटी, 11 रुपये अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी, 13 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस, दो रुपये 50 पैसे कृषि और विकास इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस के रूप में लिया जाता है.
इसी तरह से डीज़ल के लिए एक लीटर में एक रुपये 80 पैसे बेसिक एक्साइज ड्यूटी, आठ रुपये विशेष एक्साइज ड्यूटी, आठ रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस, चार रुपये कृषि और विकास इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस के रूप में लिया जाता है.
केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए इस भारी भरकम टैक्स वसूली के बाद सभी राज्य सरकारें भी टैक्स वसूलती हैं. केन्द्र और राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स की वजह से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें दो गुनी हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को करना होगा आत्मसमर्पण
यह भी पढ़ें : राजभर का बीजेपी पर निशाना : नागपुर से झूठ बोलने की ट्रेनिंग लेती है सरकार
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का आरोप : सरकार पर मजदूर व किसान विरोधी समूह का कब्ज़ा
यह भी पढ़ें : डीजे के विवाद में चली गई युवक की जान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी