Monday - 28 October 2024 - 12:04 AM

जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?

जुबिली न्यूज डेस्क

पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमत से हर कोई परेशान है। इन दिनों पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नियंत्रण कैसे होगा इस पर कोई बहस नहीं है बल्कि राजनीतिक दलों के नेता पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुल मिलाकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है।

बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और राजस्थान से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की कहा।

यह भी पढ़ें :   यूपी: अयोध्या में मस्जिद के सामने आपत्तिजनक चीजें फेंकने के मामले में 7 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :   श्वेता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आईं बेटियां, बताया क्यों हुई मां की हत्या

यह भी पढ़ें :  आखिर क्यों इस बार पड़ रही इतनी गर्मी?

पीएम के यह कहने के बाद ही यह मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया। वहीं इसके बीच किसी भी राजनीतिक दल ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि आखिर जनता को पेट्रोल-डीजल पर राहत कैसे मिलेगी।

तो चलिए हम आपको बताते है कि देश के विभिन्न राज्यों में जनता पेट्रोल पर कितना टैक्स चुकाती है।

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के सभी राज्यों में से महाराष्टï्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पेट्रोल
पर सबसे अधिक टैक्स लगता है।

इन तीनों राज्यों में जब आप 100 रुपए का पेट्रोल भराते हैं तो आपके 52.5, 52.4 और 51.6 रुपए टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य सरकार के पास जाते हैं।

दरअसल इन तीनों राज्यों में वैट केंद्र की एक्साइज ड्यूटी से अधिक है।

इन राज्यों के अलावा राजस्थान, एमपी, केरल और बिहार में यदि आप 100 रुपए का पेट्रोल भराते हैं तो इसमें कम से कम 50 रुपए का टैक्स होता है। राजस्थान में 50.8 रूपए, एमपी में 50.6, केरल मे 50.2 और बिहार में 50 रुपए का टैक्स लगता है। इनमें से एमपी और बिहार भाजपा शासित राज्य है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस और केरल में लेफ्ट की सरकार है।

यह भी पढ़ें :   बीजेपी विधायक ने लगाया बुल्डोजर पर ब्रेक, कहा समर्थक का घर गिरा तो तहसील फूंक देंगे

यह भी पढ़ें :   कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई राहत की खबर

यह भी पढ़ें :  ‘दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है’

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 23 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 105.71 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है तो वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.71 रुपए में।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com