जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। पहली से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से संचालित की जा सकेंगी।
इसमें पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। प्रदेश में अभी 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे। नए आदेश अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़े:हाथों में हो ऐसी रेखा तो बहुत प्रेम करती है पत्नी
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने कम्युनिस्टों पर लगाया धोखा देने का आरोप
आदेश में कहा गया है कि 4 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की क्लास 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इन्हें 15 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। 9वीं और 12वीं की क्लासेस को पहले के आदेश के अनुसार लगाया जाएगा। यह आदेश सभी कलेक्टर्स को जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े:गर्भ में पल रहे सात शिशुओं को बचाने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला
ये भी पढ़े: CM योगी इस दिन लगवा सकते हैं वैक्सीन