जुबिली न्यूज डेस्क
करन जौहर ने करीब 7 साल बाद दोबारा डायरेक्टर की कमान संभाली है और फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आए हैं, जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की यह फिल्म फैमिली ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी से भरपूर है, लेकिन साथ ही इसमें समाज की दकियानूसी सोच पर भी निशाना साधा गया है। इसमें रणवीर-आलिया के साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी लीड रोल में हैं।
फिल्म में पंजाबी-बंगाली तड़का
करन जौहर ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में पंजाबी के साथ बंगाली फैमिली का तड़का भी लगाया है। फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले पंजाबी मुंडे रॉकी रंधावा और बंगाली लड़की रानी चटर्जी की लव स्टोरी है। रॉकी जहां बिंदास लाइफ में मस्त हैं तो रानी एक पढ़ी लिखी न्यूज एंकर है। दोनों का मकसद अपने दादा और दादी की अधूरी लव स्टोरी को पूरा करना है। पारिवारिक और वापसी नोंक-झोंक के बीच रॉकी और रानी के रिश्ते में भी कड़वाहट आ जाती है। क्या रॉकी और रानी अपने दादा-दादी की अधूरी प्रेम कहानी पूरी कर पाते है, क्या उनकी लव स्टोरी मुकम्मल होती.. ये सब जानने के लिए फिल्म देखने होगी।
करन जौहर का शानदार डायरेक्शन
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्में देने वाले करन जौहर 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं। एक बार फिर उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है। लंबा ब्रेक लेकर आए करन ने एक बार फिर दर्शकों के सामने मॉर्डन फैमिली ड्रामा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पेश किया है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने फिल्म के जरिए कई सामाजिक मुद्दों को उठाया है और सोच बदलने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें-दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल, जानें क्यों
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की शानदार एक्टिंग
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। क्रिटिक्स का कहना है रणवीर ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित किया है वे कितने लाजवाब एक्टर है। वहीं, फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की मौजूदगी दर्शकों में रोमांच भर रही है। फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट में सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और वरुण धवन। अगर आप आलिया-रणवीर के फैन है तो आपको ये फिल्म जरूर देखना चाहिए।