Saturday - 2 November 2024 - 7:12 PM

जानिए कितना जानलेवा है H3N2 वायरस? जानें क्या है डॉक्टरों की राय

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. नए इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस ने अपनी आमद के साथ ही तहलका मचा दिया है. वायरस के बढ़ते मामलों और इससे होने वाली दो मौतों ने चिंता बढ़ा दी है. हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि इसका प्रकोप सामान्य है. यह वायरस सामान्य परिस्थितियों में जीवन के लिए खतरा नहीं है.

जानकारी के अनुसार देश में 9 मार्च तक H3N2 सहित विभिन्न इन्फ्लूएंजा उपप्रकारों के कुल 3,038 मामले दर्ज किए गए हैं. ‘H3N2 वायरस का अचानक प्रकोप, जो इन्फ्लूएंजा का एक सामान्य प्रकार है, बच्चों में मामलों की संख्या में वृद्धि की है. मौसमी इन्फ्लूएंजा से प्रभावित बच्चे और इसके समान रोग वाले के लिए बच्चे सबसे कमजोर ग्रुप हैं.’

बड़े पैमाने पर लहर की उम्मीद नहीं

जानकारी के मुताबिक  ‘H3N2 एंटीजेनिक ड्रिफ्ट और एक हल्का म्यूटेशन है लेकिन जीवन के लिए खतरा नहीं है. वायरस कोई भी हो अगर कमजोर ग्रुप के लिए खतरा है तो मृत्यु की संभावना अधिक है. H3N2 के खिलाफ वैक्सीन का प्रभाव कम है और वैसे भी इस साल हमारा वैक्सीनेशन कम है.’ जैसा की इस वायरस से चिंता बढ़ रही है, कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल आने लगा है कि क्या यह संभवतः एक और कोविड महामारी हो सकता है. पल्मोनोलॉजिस्ट अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उन्हें बड़े पैमाने पर लहर देखने की उम्मीद नहीं है.

वायरस से घबराने की जरूरत नहीं

विशेषज्ञों के अनुसार ‘अस्पताल में भर्ती होना बहुत सामान्य नहीं है और केवल 5 प्रतिशत मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘फिलहाल इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. कोविड के दौरान बरती जाने वाली सावधानी बरतने की जरूरत है.

बढ़ते मामलों के साथ लोग चिंतित

गौरतलब है कि बढ़ते मामलों के साथ लोग चिंतित हैं, क्योंकि वायरस के प्रसार के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ गई है. देश में 9 मार्च तक H3N2 सहित विभिन्न इन्फ्लूएंजा उपप्रकारों के कुल 3,038 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक मौत हुई. जबकि भारत में इन्फ्लूएंजा A (H1N1pdm09), इन्फ्लुएंजा A (H3N2) और इन्फ्लुएंजा B (विक्टोरिया) का पता चला है. इसमें H3N2 प्रमुख उपप्रकार है और इसके कारण अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि इसके पैटर्न पर सरकार ने कहा कि बड़ी संख्या में रोगियों में केवल बुखार और खांसी के लक्षण दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें-फ्लाइट में आखिर क्यों इस शख्स के बांधने पड़े हाथ-पैर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com