जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस की संप्रग सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं. केन्द्र सरकार आम जनता की परेशानी से बखूबी वाकिफ है लेकिन निकट भविष्य में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कमी होने वाली नहीं है. यह बातें केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही हैं. उन्होंने यह माना कि पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतों की वजह से आम आदमी बुरी तरह से परेशान है. इसकी वजह से परिवहन और रोजमर्रा की ज़रूरी चीज़ों के दाम भी बढ़ रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि संप्रग सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के लिए एक लाख 44 हज़ार करोड़ रुपये के आयल बांड्स जारी किये थे. उन आयल बांड्स का बोझ भी नरेन्द्र मोदी सरकार पर आ गया. यही वजह है कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी नहीं की जा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीज़ल पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी भी कम नहीं की जायेगी.
यह भी पढ़ें : मोहर्रम की राह में रोड़े बिछा रहा है जिला प्रशासन
यह भी पढ़ें : मानसून सत्र में विधानसभा में पेश हो सकती है जनसँख्या नियंत्रण क़ानून पर बनी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान संकट पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये अहम सवाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
निर्मला सीतारमण का कहना है कि मोदी सरकार ने पांच साल में आयल बांड्स के ब्याज का ही 70 हज़ार 195 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. 2026 तक 37 हज़ार करोड़ रुपये का भुगतान करना है. इस भुगतान के बाद भी एक लाख 30 हज़ार करोड़ रुपये मूलधन बकाया है. अगर हम पर आयल बांड्स का भार नहीं होता तो दाम कम हो जाते.