जुबिली न्यूज डेस्क
चंडीगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और अपने बेबाक बयानों से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कुल्लू में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कंगना से मुलाकात की थी, इसके बाद से ही उनके चुनाव लड़ने की चर्चा गर्म हो गई। बाद में कंगना के पापा अमरदीप रनौत ने बताया कि 2024 में एक्ट्रेस बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेगी।
मगर चुनाव कहां से लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी को करना है। माना जा रहा है कि बीजेपी एक्ट्रेस कंगना को चंडीगढ़, मथुरा या मंडी सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक उनके चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की गई है।
चंडीगढ़ में भी ज्यादा नहीं है स्कोप
चंडीगढ़ से फिलहाल एक्ट्रेस किरण खेर सांसद हैं। वह एक्टर अनुपम खेर की पत्नी हैं। किरण चंडीगढ़ से लगातार दो बार 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुकी हैं। हाल ही में वह एक बिजनेसमैन को धमकी देने के विवाद में भी चर्चित रहीं। बीजेपी अपने प्लान के तहत कई सांसदों के टिकट काट सकती है। चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के लोगों की अच्छी खासी आबादी है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि कंगना रनौत को चंडीगढ़ से मौका मिल सकता है।
मंडी जीतने के लिए कंगना को उतार सकती है बीजेपी
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है। 2014 और 2019 में बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की थी, मगर 2021 के उपचुनाव में पार्टी चुनाव हार गई। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह इस सीट चुनी गई। अब बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए करिश्माई चेहरे की तलाश कर रही है। कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश की मंडी की रहने वाली है। मंडी का भांमला उनका पैतृक गांव है, इस कारण मंडी लोकसभा सीट से कंगना के चुनाव में उतारने की प्लानिंग सटीक साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में 9 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर शव नहर में फेंका
मथुरा के समीकरण में फिट नहीं है कंगना
इसके अलावा मथुरा से भी कंगना रनौत को चुनाव लड़ाने की चर्चा है, क्योंकि वह कई बार ब्रजभूमि के मंदिरों में नजर आ चुकी हैं। मथुरा में ही कंगना ने राजनीति में आने की ख्वाहिश जाहिर की थी। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अब 75 साल की हो चुकी हैं। इससे उनके 2024 में चुनाव नहीं लड़ने और टिकट कटने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि मथुरा का जातीय गणित कंगना के पक्ष में नहीं है, इसलिए यहां से उनके चुनाव लड़ने की संभावना बेहद ही कम है।