न्यूज़ डेस्क।
सोशल मीडिया पर इन दिनों पीली साड़ी पहने और आंखों पर सनग्लास लगाए एक खूबसूरत महिला की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। गले में पहचान पत्र डाले और हाथों में ईवीएम पकड़े इस महिला के बारे में हर कोई जानना चाहता है।
इस महिला का असली नाम रीना द्विवेदी है। रीना एक सरकारी कर्मचारी हैं और लखनऊ के PWD विभाग में कार्यरत हैं। रीना द्विवेदी देवरिया की रहने वाली हैं और अभी लखनऊ में रहती हैं। चुनाव अधिकारी के तौर पर ये लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर मोहनलाल गंज क्षेत्र के नगराम गांव में पांचवें चरण की वोटिंग करवाने पहुंची थी।
खबरें आई कि ये जिस मतदान केंद्र में मौजूद थीं वहां 98 फीसदी मतदान हुआ, लेकिन सच क्या है उसके बारे में रीना ने बताया कि उनकी जिस मतदान केंद्र में ड्यूटी थी वहां करीब 70 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि यहां वोटिंग परसेंटेज पिछले बार से अधिक रहा लेकिन रीना इसके लिए मतदान जागरूकता को श्रेय देती हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के चाणक्य ने बताया- क्यों विपक्ष ने भ्रष्टाचार को मुद्दा नहीं बनाया
रीना की वायरल हुई फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर ने बताया कि असल में यह पांच अप्रैल की बात है। ‘मैंने रीना को ईवीएम लेकर जाते हुए देखा तो मैं उनके पास गया।
यह भी पढ़ें:एयर स्ट्राइक पर दिए बयान पर घिरे PM मोदी, BJP को डिलीट करना पड़ा ट्वीट
उनसे मैंने रिक्वेस्ट किया मुझे ईवीएम के साथ कुछ अच्छी तस्वीरों की जरूरत है। क्या मैं आपकी तस्वीर खींच सकता हूं। मैंने उनको यह बताया कि तस्वीर का इस्तेमाल किसी गलत तरीके की सूचना के लिए नहीं की जाएगी। तब उन्होंने फोटो खींचने की अनुमति दे दी।’