जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों अखिलेश यादव और राहुल गांधी की दोस्ती की चर्चा खूब हो रही है। राजनीति के जानकार भी खुलकर दोनों की दोस्ती पर अपनी बात रख रहे हैं।
दोनों ने मिलकर योगी-मोदी की नींद जरूर उड़ाकर रख दी है। यूपी ने जो नतीजे दिए है, वो बीजेपी को बहुमत से दूर कर दिया। दरअसल यूपी के नतीजों की वजह से केंद्र में बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाने से चूक गई।
लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया। सपा ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीट में से 37 और कांग्रेस ने छह सीट जीतीं।
इस वजह से बीजेपी को बड़ा झटका लगा और सरकार तो बन गई लेकिन बीजेपी को अपने सहयोगियों के सहारे सरकार बनाने पर मजबूर होना पड़ा है।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी इस वक्त काफी हिट मानी जा रही है और कहा जा रहा है कि ये दोस्ती आगे भी विधान सभा चुनाव में जारी रहेगी। बुधवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने धन्यवाद देते हुए खटाखट नया वादा कर दिया।
उन्होंने कहा कि ‘‘यूपी के दो लडक़े’’ हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान ‘खटाखट खटाखट’ बनाएंगे। राहुल गांधी बुधवार को 54 साल के हो गए और इस मौके पर कांग्रेस तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के कई घटक दलों के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’ अखिलेश यादव के पोस्ट को फिर से साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद अखिलेश यादव जी। ‘यूपी के दो लड़के’ हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे – खटाखट खटाखट!’’
कुल मिलाकर योगी और मोदी के लिए ये खतरे की घंटी जरूर बज गई क्योंकि जनता को राहुल और अखिलेश यादव का साथ पसंद आ रहा है और लोकसभा चुनाव में जनता ने हाथों-हाथ लिया है।