लखनऊ,गोमती नगर स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान में चल रहे प्रिशा गोल्ड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आज नाइट्स और गोमती क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया।
गोमती क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जिसमें मोहन यादव ने 81 रनों की शानदार पारी खेली, कैफ 33,अभिनव 28 रन का योगदान दिया। श्रेयांश ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट्स एकादश ने वासिक के 67, विनोद थापा 18 बॉल पर 47, श्रेयांश ने नाबाद 22 रन बनाकर मैच 2 ओवर पहले ही जीत कर विजेता ट्रॉफी हासिल कर ली।
वासिक को प्लेयर ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज सम्मान विनोद सिंह को प्राप्त हुआ।प्रिशा गोल्ड ट्रॉफी के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ओबैद कमाल, एस एम अरशद , दिव्य नौटियाल खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे।।