जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली चेन्नई की टीम बुधवार को आईपीएल-13 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी। चेन्नई की टीम ने मौजूदा आईपीएल के पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को हराकर सनसनी फैला दी थी लेकिन इसके बाद माही की टीम मैदान पर संघर्ष करती दिखी।
हालांकि उसने दो दिन पूर्व चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब की टीम को दस विकेट से हराकर फिर से लय पकडऩे की कोशिश की है। चेन्नई की टीम में वॉटसन अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
क्या है दोनों टीमों के रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) खेले गए है। इसमें से चेन्नई ने 13 में जीत हासिल की है जबकि केकेआर को सात में जीत नसीब हुई है।
केकेआर के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है। बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। कार्तिक कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं।
कार्तिक अभी तक चार मैचों में 37 रन ही बना सके हैं और उनके कुछ फैसले भी गलत साबित हुए है। इस वजह से उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। मॉर्गन और आंद्रे रसेल दोनों ही खिलाडिय़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान