जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग चोट के चलते बहार हो गए है। इस वजह से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था।
रोहित की अनुपस्थिति में अब दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा की जगह प्रियंक पंचाल को मौका दिया है ।
बता दे रोहित शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई में उनको चोट लगी थी । इसके बाद अभ्यास सत्र से उनको हटना पड़ा था । भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है।
।रोहित शर्मा को टीम इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र (रघु) ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई थी। लेकिन उनकी एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी। इसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए नजर आए और वह कुछ देर तक नर्वस भी दिखाई दिए थे।रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से रोहित शर्मा 3 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हैं, अभी रोहित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी वापसी की तैयारियों पर लगे हुए हैं । बता दे कि टी-20 विश्व कप के बाद से लगने लगा था कि विराट कोहली की वन डे की कप्तानी भी जा सकती है।
अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है। दरअसल विराट कोहली अब केवल टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे जबकि रोहित शर्मा को भारत का नया वन डे कप्तान बनाया गया है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियंक पंचाल , केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज
India Vs South Africa
- पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
- दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
- तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन