जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में सरकार ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान संचालित विशेष कक्षाओं से 468 शिक्षक अनुपस्थित बताए गए हैं। इन विशेष कक्षाओं से 479 शिक्षकों के अनुपस्थित होने की पहचान की गई है। 468 शिक्षक विशेष कक्षाओं से गायब पाए गए हैं।
विशेष कक्षाओं से गायब रहने की सजा
शिक्षा विभाग के निगरानी सेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को विशेष कक्षाओं से 479 शिक्षक अनुपस्थित थे। इन शिक्षकों में अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, खगड़िया, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल, सिवान, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जैसे विभिन्न जिलों के शिक्षक शामिल हैं। 468 शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई।
जिन 468 शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है
सुपौल के 35
गोपालगंज के 33
अररिया के 32
सिवान के 31
मुजफ्फरपुर के 26
नालंदा के 25
पूर्वी चंपारण के 23
पश्चिमी चंपारण के 23
वैशाली के 23
रोहतास के 23
खगड़िया के 22
अरवल के 21
सारण के 20
भोजपुर के 19
मधेपुरा के 17
दरभंगा के 15
गया के 14
किशनगंज के 13
सहरसा के 12
समस्तीपुर के 12
कैमूर के 13
भागलपुर के 10
मधुबनी के 7
नवादा के 6
बक्सर के 5
औरंगाबाद के 4
बांका के 4
मुंगेर के 4
जहानाबाद के 4
कटिहार के 3
लखीसराय के 2
शिवहर के 1
सीतामढ़ी के 4 शिक्षक