Wednesday - 30 October 2024 - 10:11 PM

किसान आन्दोलन को लेकर भारतीय सेलेब्स ने दिखाई एकजुटता

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आन्दोलन अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिनों जिस तरह से इस आंदोलन को ट्वीटर पर विदेशी स्टार्स की दिलचस्पी बढ़ी। उसके बाद से तो इस आन्दोलन ने तो भारतीय राजनीति पर हलचल मचा दी है।

दरअसल अमेरिकी सिंगर रिहाना और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसी भी बाहरी बयानबाजी को नकारा। साथ ही इसे विदेशी प्रोपेगेंडा का हिस्सा करार दिया गया।

रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद भारत के कई सेलेब्स ने इसके पक्ष में ट्वीट कर जवाब दिया, जिसके बाद से ट्वीटर पर #IndiaStandsTogether, #IndiaAgainstPropaganda, #IndiaTogether टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।

तो आइये एक नजर डालते हैं देश के सेलेब्स द्वारा किये जा रहे इस ट्वीट पर। इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटी से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिकी सिंगर रिहाना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने का जिम्मा सबसे पहले बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने उठाया। कंगना ने ट्वीट कर आंदोलनकारी किसानों की तुलना एक बार फिर आतंकियों से कर दी। रिहाना को अपने देश से मतलब रखना चाहिए। उसके बाद जब विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया, इसके बाद स्वर्ण कोकिला से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट में लिखा, ‘अगर एक ट्वीट से आपकी एकता पर आंच आती है, एक मजाक आपके विश्वास को हिला देता है या एक शो आपकी धार्मिक भावना पर असर डालता है तो वो आप हैं जिसे अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, ना कि दूसरों के लिए प्रोपेगेंडा टीचर बनने की।’

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत एक गौरवशाली राष्ट्र है और हम अपनी किसी भी समस्या का हल खुद ही निकाल सकते हैं, ऐसे में किसी बाहरी बयानबाजी पर ध्यान ना दें।

इसके बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा हैं, हम उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। जो दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उसे पहचानना चाहिए। अक्षय के अलावा अजय देवगन ने लिखा कि किसी भी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना फंसे और मुश्किल वक्त में देश के साथ खड़े हो।

इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, डायरेक्टर करण जौहर, एकता कपूर ने भी ट्विटर पर अपना बयान जारी कर विदेश मंत्रालय के स्टैंड का समर्थन किया। सेलेब्रिटीज़ ने लिखा कि किसानों के हक में हम सभी हैं, लेकिन किसी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना आएं और एकजुट रहें।

इसके बाद क्रिकेट जगत के सितारों ने भी एकजुटता का संदेश दिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर विदेशी प्रोपेगेंडा से बचने की सलाह दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत की संप्रभुता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें सिर्फ दर्शक का रोल अदा कर सकती हैं, वो प्रतिभागी नहीं बन सकती हैं।

वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर लिखा कि किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा हैं, अगर इस वक्त असहमति है तो सभी एकजुट रहें। इसके बाद सुरेश रैना, कोच रवि शास्त्री, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले सहित कई बड़े क्रिकेट सितारों ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अपने घर के मामलों को निपटाने में खुद ही सक्षम है. ऐसे में किसी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना पड़ें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com