जुबिली न्यूज़ डेस्क
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आन्दोलन अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिनों जिस तरह से इस आंदोलन को ट्वीटर पर विदेशी स्टार्स की दिलचस्पी बढ़ी। उसके बाद से तो इस आन्दोलन ने तो भारतीय राजनीति पर हलचल मचा दी है।
दरअसल अमेरिकी सिंगर रिहाना और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसी भी बाहरी बयानबाजी को नकारा। साथ ही इसे विदेशी प्रोपेगेंडा का हिस्सा करार दिया गया।
रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद भारत के कई सेलेब्स ने इसके पक्ष में ट्वीट कर जवाब दिया, जिसके बाद से ट्वीटर पर #IndiaStandsTogether, #IndiaAgainstPropaganda, #IndiaTogether टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।
तो आइये एक नजर डालते हैं देश के सेलेब्स द्वारा किये जा रहे इस ट्वीट पर। इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटी से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिकी सिंगर रिहाना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने का जिम्मा सबसे पहले बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने उठाया। कंगना ने ट्वीट कर आंदोलनकारी किसानों की तुलना एक बार फिर आतंकियों से कर दी। रिहाना को अपने देश से मतलब रखना चाहिए। उसके बाद जब विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया, इसके बाद स्वर्ण कोकिला से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट में लिखा, ‘अगर एक ट्वीट से आपकी एकता पर आंच आती है, एक मजाक आपके विश्वास को हिला देता है या एक शो आपकी धार्मिक भावना पर असर डालता है तो वो आप हैं जिसे अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, ना कि दूसरों के लिए प्रोपेगेंडा टीचर बनने की।’
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत एक गौरवशाली राष्ट्र है और हम अपनी किसी भी समस्या का हल खुद ही निकाल सकते हैं, ऐसे में किसी बाहरी बयानबाजी पर ध्यान ना दें।
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
इसके बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा हैं, हम उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। जो दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उसे पहचानना चाहिए। अक्षय के अलावा अजय देवगन ने लिखा कि किसी भी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना फंसे और मुश्किल वक्त में देश के साथ खड़े हो।
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, डायरेक्टर करण जौहर, एकता कपूर ने भी ट्विटर पर अपना बयान जारी कर विदेश मंत्रालय के स्टैंड का समर्थन किया। सेलेब्रिटीज़ ने लिखा कि किसानों के हक में हम सभी हैं, लेकिन किसी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना आएं और एकजुट रहें।
Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2021
We live in turbulent times and the need of the hour is prudence and patience at every turn. Let us together, make every effort we can to find solutions that work for everyone—our farmers are the backbone of India. Let us not let anyone divide us. #IndiaTogether
— Karan Johar (@karanjohar) February 3, 2021
इसके बाद क्रिकेट जगत के सितारों ने भी एकजुटता का संदेश दिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर विदेशी प्रोपेगेंडा से बचने की सलाह दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत की संप्रभुता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें सिर्फ दर्शक का रोल अदा कर सकती हैं, वो प्रतिभागी नहीं बन सकती हैं।
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let’s remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
Let us all stay united in this hour of disagreements. Farmers are an integral part of our country and I’m sure an amicable solution will be found between all parties to bring about peace and move forward together. #IndiaTogether
— Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2021
वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर लिखा कि किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा हैं, अगर इस वक्त असहमति है तो सभी एकजुट रहें। इसके बाद सुरेश रैना, कोच रवि शास्त्री, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले सहित कई बड़े क्रिकेट सितारों ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अपने घर के मामलों को निपटाने में खुद ही सक्षम है. ऐसे में किसी विदेशी प्रोपेगेंडा में ना पड़ें।