जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। हालांकि कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि दूसरे कारणों की वजह से चर्चा में रहती है।
कंगना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। उन्होंने किसान बिल को लेकर एक एक ट्वीट किया था। हालांकि उनका यह ट्वीट पंजाबी सिंगर और परफॉर्मर जसबीर जस्सी को पसंद नहीं आया।
इसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि चबूतरा टूटा तो दुनिया उठाए घूमती थी।
दरअसल कंगना ने हाल में मोदी के भाषण का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- मोदी जी कितना समझाएंगे, कितनी बार समझाएंगे? शाहीन बाग में खून की नदियाँ बहाने वाले भी खूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंगे किए, देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रीय स्तर पे खूब पुरस्कार भी जीत। इस देश को जरूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की।
मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो @KanganaTeam ।
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है। #FarmersAbovePolitics #Farmers https://t.co/QJRTBK28cH
— Jassi (@JJassiOfficial) December 1, 2020
इसके बाद कंगना के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए जस्सी ने लिखा- मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी. किसान की माँ, जमीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक नहीं बोल सकती तो उसके खिलाफ तो मत बोलो।
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है। बता दें कि देश में इन दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन जारी है। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान संगठनों ने डेरा जमाया हुआ है और सरकार से गुहार लगा रहे हैं।