Friday - 25 October 2024 - 6:50 PM

‘मन की बात’ कार्यक्रम का कुछ इस तरह से विरोध करेंगे किसान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आन्दोलन 25 वें दिन भी जारी है। अपने आन्दोलन को तेज करते हुए एक बार फिर कई किसान संगठन के नेताओं ने भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

जहां एक तरफ मोदी सरकार इस बिल के संसोधन को तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ किसान संगठन इस बिल को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह  ने सभी किसानों से ये अपील की है कि वो पीएम के मान की बात कार्यक्रम के दौरान थाली बजाएं।

किसान संगठनों ने बीते दिन इस बात की घोषणा की थी कि वे यहां सभी प्रदर्शन स्थलों पर सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे। वहीं, किसानों के इस रुख को देखते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इस पर किसान यूनियनों से तारीख तय करने को कहा है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने इस संदर्भ में किसानों के संगठनों को एक पत्र लिखा है। गौरतलब है कि किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय एक समिति गठित की थी।

इस समिति के सदस्य केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश हैं। सरकार से किसानों की अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है जो विफल रही है। किसानों के संगठनों की एक बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हो चुकी है, लेकिन वो बैठक भी बेनतीजा निकली।

इस इस किसान आन्दोलन को देश के कई जगहों से समर्थन मिल रहा है।  पंजाब और हरियाणा से तीन बाइकर ग्रुप प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में आज सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे हैं। लुधियाना के पंजाब एनफील्ड जनरेशन के सदस्य गुरप्रीत सिंह ने कहा है कि यहां आने का उनका मकसद किसानों को समर्थन देना और उनकी सेवा करना है।

इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) भी जुड़ेगा। किसान रैली आज नासिक से शुरू होगी और 22 दिसंबर को धुले में एक जनसभा होगी। किसान 1266 किमी की यात्रा कर दिल्ली पहुंचेंगे और 24 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे। किसान अपने साथ राशन लेकर आएंगे ताकि अधिक समय तक रुक सकें।

पीएम के कार्यक्रम मन की बात के दौरान किसान बजायेंगे थाली

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डलेवाला ने सभी किसानों से अपील की है कि 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पूरे समय थाली पीटते रहें। उन्होंने कहा कि, ‘हम सभी किसानों से अपील करते हैं कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान 27 दिसंबर को जब तक वो बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं।’

ये नेता जाएंगे भूख हड़ताल पर

भूख हड़ताल में आज जो किसान नेता शामिल होंगे उसमें जय किसान आन्दोलन की रविंदरपाल कौर गिल, भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल, कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब, भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष फुरमान सिंह संधू, बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन, डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ सतनाम सिंह।

ये भी पढ़े : शमी का गिरा विकेट, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

ये भी पढ़े : किसान क्यों बजवाना चाहते हैं फिर थाली

इसके अलावा क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता अवतार सिंह कौरजीवाला, कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल, दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान, दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र, कुल हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह और लोक इंसाफ वेलफेयर के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा भी शामिल होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com