जुबिली न्यूज डेस्क
ऑस्कर 2025 के लिए लापता लेडीज़ को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. ये जानकारी सोमवार को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी है. किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज़’ 97वें अकादमी पुरस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
जानू बरूआ के नेतृत्व वाली 13 सदस्यों की सिलेक्शन कमेटी ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ऑस्कर के लिए इस फिल्म का चुनाव किया है. इस सूची में 12 हिंदी फिल्में, 6 तमिल फिल्में और 4 मलयालम फिल्में भी थीं.
इन सभी फिल्मों को पछाड़ कर ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री बनी है. नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन के अभिनय से सजी हुई ये फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि की महिलाओं की ज़िंदगी पर आधारित है.
29 फिल्मों में से चुनी गई लापता लेडीज
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज का चुनाव किया है. ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री बनने की रेस में रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल भी थी. इसके अलावा ज्यूरी के सामने मलयालम नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म ‘आट्टम’ और कान्स में अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ जैसी फिल्में भी थीं. हालांकि तमाम फिल्मों को लापता लेडीज ने पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बाल यौन शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट देखना या डाउनलोड करना अपराध
क्या बोलीं किरण राव?
ऑस्कर्स में लापता लेडीज़ के ऑफिशियल एंट्री से किरण राव बेहद खुश हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि उनकी फिल्म को ऑस्कर्स के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने से उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा है कि ये हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है. हमारी टीम के जुनून की वजह से इस कहानी को हम जिवंत कर पाए हैं.