जुबिली स्पेशल डेस्क
बेन स्टोक्स के 50, संजू सैमसन के 48 ,कप्तान स्टीवन स्मिथ के नाबाद 31 और जोस बटलर के नाबाद 22 रनों की शानदार पारी के बदौलत राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-13 में बड़ा उलटफेर करते हुए सात विकेट से हराकर प्ले ऑफ की जंग को और रोचक बना दिया है।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का बड़ा खड़ा किया। जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। आखिर में स्टीव स्मिथ 20 गेंदों पर 31 रन जबकि जोस बटलर 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
- पंजाब की बढ़ सकती है मुश्किलें
- जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदें बनाई रखी है
- हार से पंजाब की राह मुश्किल हो गई है।
- राजस्थान की यह छठी जीत रही और
- राजस्थान 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
- किंग्स इलेवन पंजाब की यह 7वीं हार रही।
- पंजाब 13 मैचों 12 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर है।
- प्ले ऑफ के लिए नेट रन रेट का भूमिका अब अहम रहेगी।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल-13 के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बड़ा स्कोर बनाया है।
41 वर्षीय गेल ने बेजोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 99 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान गेल ने छह चौके और आठ छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
That's that from Match 50.@rajasthanroyals WIN by 7 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/ILJXeG6JRm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
"In my mind, it's a century."#UniverseBoss #Dream11IPL | @henrygayle pic.twitter.com/rfD1T12Krk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
गेल ने इसके साथ ही टी-20 में 1000 छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। छक्के मारने के खेल में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड दूसरे नम्बर है। पोलार्ड ने अब तक 690 छक्के लगाये हैं।
FIFTY!
31st IPL half-century for Christopher Henry Gayle 💪💪#Dream11IPL pic.twitter.com/DP8POIumgZ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
हालांकि गेल इस मुकाबले शतक से एक रन दूर रह गए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गेल ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शानदार 120 रन जोड़कर राजस्थान की टीम पर अच्छा-खासा दबाव बना डाला।
राहुल ने 41 गेंदों पर 46 रन की अहम पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके व दो छक्के भी जड़े। पूरन ने 10 गेंदों पर 22 रन में तीन छक्के जड़े।
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.