जुबिली स्पेशल डेस्क
अबु धाबी। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (29 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल-13 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से पराजित कर दिया।
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन मामूली स्कोर बनाया। जवाब में किंग्स इलेवन की पंजाब की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन स्कोर ही बना सकी। इस तरह से लक्ष्य से दो रन दूर रह गई। इसके साथ ही पंजाब की यह छठवीं हार है और उसके अगले दौर में पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
What a win this for @KKRiders. They win by 2 runs and register another win in #Dream11IPL #KXIPvKKR pic.twitter.com/hdNC5pHenc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
ऐसे पलट गया मैच
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआती काफी मजबूत रही है और बगैर किसी नुकसान के 115 रन बनाकर केकेआर पर दबाव बना दिया था। हालांकि अंतिम ओवरों की लडख़ड़ाहट से उसके हाथ से जीत फिसल गई। पंजाब को सुपर ओवर के लिए आखिरी गेंद पर छक्के की जरूरत थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का सुनील नारायण पर मारा गया ऊंचा शॉट चौके तक ही पहुंच पाया। कोलकाता ने इस तरह छह मैचों में चौथी जीत हासिल की और आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया।’
पंजाब की तरफ से कप्तान लोकेश राहुल (74) और युवा ओपनर मयंक अग्रवाल (56) रन की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले कोलकाता ने कप्तान दिनेश कार्तिक (58) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (57) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 81 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
FIFTY!@klrahul11 brings up his fourth half-century in #Dream11IPL 2020. This is also 19th in IPL.#KXIPvKKR pic.twitter.com/OeRGh9qU2m
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
कार्तिक ने मात्र 29 गेंदों पर 58 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। पैट कमिंस पांच रन पर नाबाद रहे। कोलकाता के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए जबकि शमी, अर्शदीप और बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 44 रन लुटाये।