जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने एक बार फिर सामने आकर दुनिया को बता दिया कि वह न सिर्फ जिन्दा है बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ भी है. किम जोंग की मौत की ख़बरें दूसरी बार उड़ी थीं. बाद में पता चला कि किम जोंग कोमा में हैं और अब वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. खबर आई थी कि सत्ता की कमान अब किम जोंग की बहन संभालने वाली हैं.
अपनी पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होने के लिए अचानक किम जोंग पहुंचे तो लोग चौंक गए. किम जोंग ने इस बैठक में कोरोना वायरस से बदले हालात की समीक्षा की और बृहस्पतिवार को उत्तर कोरिया के तट से टकराने वाले तूफ़ान टायफून से बचाव के लिए पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : विकास दूबे केस से जुड़ा ऑडियो वायरल, जाने SO और SSP के बीच क्या हुई बात
यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के करीबी गुलाम ने क्यों लांघी वफादारी की सीमा रेखा?
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से क्यों कहा कि भारत की यात्रा न करें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अज़ादारी पर बंदिश भक्त की नहीं हनुमान की बेइज्ज़ती है
इससे पहले दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे जंग के अफसर रह चुके सांग मं ने यह दावा किया था कि किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं और अप्रैल से ही कोमा में हैं. दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री जियोंग कियोंग डू ने भी कहा था कि किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने सत्ताधारी पार्टी में ताकतवर विभाग का ज़िम्मा संभल लिया है.
जियोंग ने कहा था कि किम यो जोंग दक्षिण कोरिया और अमेरिका को लेकर उत्तर कोरिया की रणनीति को देखती हैं.