लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फिरंगी महल, लखनऊ की अपील पर आज देशभर की मस्जिदों में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अपने प्यारे वतन से आतंकवाद के खात्मे के लिए विशेष दुआएं की गईं।
जामिया मस्जिद ईदगाह लखनऊ में शुक्रवार को अपने खुतबे में शाही इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कहा कि कोई भी धर्म आतंकवाद, जुल्म और ज्यादती का पक्षधर नहीं है और इस्लाम धर्म ने हमेशा आतंकवाद का विरोध किया है।
सर्वशक्तिमान ईश्वर ने पवित्र कुरान में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य इंसान को बिना किसी कारण के मारता है, तो ऐसा लगता है जैसे उसने पूरी मानवता को मार दिया है।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि निर्दोष लोगों की हत्या करना बहुत बड़ा पाप है। इस्लाम के अनुसार सभी प्रकार का आतंकवाद निषिद्ध है। इसलिए इस आतंकवादी घटना को इस्लाम से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
नमाज के बाद पहलगाम घटना के खिलाफ ईदगाह पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सरकार से मांग की गई कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दी जाए तथा अपनी प्रिय मातृभूमि को आतंकवाद से हमेशा के लिए मुक्त करने के लिए एक प्रभावी एवं व्यापक तंत्र बनाया जाए।