जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब के कपूरथला जिले में एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है। आरोपियों ने सबसे पहले कबड्डी खिलाड़ी पर जोरदार हमला बोला और फिर तलवारों से वार किया।
मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ, उसके बाद हमलावर ने घायल अवस्था में घर के बाहर लेकर पहुंचे। वहां खिलाड़ी के पिता से दरवाजा खुलवाया और कहा कि तुम्हारे शेर बेटे को मार दिया है।
पुलिस ने इस पूरी घटना पर बयान देते हुए कहा कि कबड्डी खिलाड़ी का आरोपियों से विवाद चल रहा था। मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि उसे मौत की नींद सुला दी।
वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सारी जानकारी ली जा रही है। पूरी घटना ढिलवां इलाके की बतायी जा रही है।
कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह संधू ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि छह आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
पुलिस की टीमों ने छापेमारी की और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है। निजी दुश्मनी के चलतेबुधवार रात हरदीप सिंह की तलवारों और अन्य हथियारों से हत्या की गई है।
वहीं एसएसपी ने दावा किया है बाकी आरोपियों को जल्द ही पुुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी। पुलिस ने थाना ढिलवां में मामला दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो हरदीप के पिता गुरनाम सिंह ने शिकायत में कहा कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया और चिल्लाए कि हमने तुम्हारे बेटे को मार डाला है।
घरवालों के अनुसार जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनका बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा था और गंभीर रूप से घायल पड़ा था। इसके बाद आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषि कर दिया।इस घटना के बाद राजनीति भी काफी तेज हो गई और विपक्ष पंजाब सरकार को घेर रहा है।