Wednesday - 30 October 2024 - 10:02 AM

बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में दर्ज हुआ अपहरण का मामला, हरियाणा में पंजाब पुलिस को रोका गया

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार किया। बग्गा की गिरफ्तारी का दिल्ली भाजपा के नेताओं ने जमकर विरोध किया।

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बग्गा को पंजाब ले जा रही पुलिस के काफिले को हरियाणा में रोक दिया गया। दरअसल दिल्ली पुलिस द्वारा किडनैपिंग का एक मामला दर्ज करने के बाद ऐसा किया गया है।

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बीजेपी तो भडक़ी ही थी तो वहीं अब आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी सीएम भगवंत मान की नसीहतें दी हैं।

यह भी पढ़ें :  शिवपाल को लेकर अखिलेश का बदला सुर, दी ये सलाह

यह भी पढ़ें :  शाबाश अंकिता : तुमने कर दिखाया, सब्जी के ठेले से सिविल जज तक का सफर

यह भी पढ़ें :  WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें 

मालूम हो कि इससे पहले कुमार विश्वास के घर भी पंजाब पुलिस पहुंची थी। उनके खिलाफ भी पंजाब में मामला दर्ज है।

कुमार विश्वास ने भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा, ‘प्रिय छोटे भाई भगवंत मान ख़ुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।’

वहीं इससे पहले पंजाब पुलिस ने बताया कि एक मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भडक़ाने, आपराधिक धमकी देने, Social Media पर झूठे और सांप्रदायिक भडक़ाऊ बयान पोस्ट करने की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया 

पुलिस ने बताया कि बग्गा को जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे। नोटिस का विधिवत पालन किया गया, इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए। आज सुबह उचित कानून प्रक्रिया के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com