जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की 15 साल की लड़की बनना चाहती है सिंगर. यह बात उसने फेसबुक फ्रेंड परेश के साथ साझा की. राजकोट- गुजरात के परेश ने कहा कि वह सच कर सकता है उसका सपना. परेश पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर पहुंचा. लड़की से मुलाक़ात की. उसे साथ लेकर राजकोट रवाना हो गया.
परेश के साथ राजकोट जा रही लड़की को इंदौर पहुँचते-पहुँचते यह शक हो गया कि वह गलत शख्स का शिकार बन चुकी है. शक हो जाने के बावजूद वह सामान्य बनी रही और उसने परेश को यह शक नहीं होने दिया कि वह उसे समझ चुकी है. उसने अपने घर फोन मिलाया और पूरी बात घर वालों को बता दी.
घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने फ़ौरन पुलिस से सम्पर्क किया. पुलिस ने इस मामले को हल करने के लिए सामाजिक संस्थाओं और मध्य प्रदेश की पुलिस से मदद माँगी. मुक्ति फाउंडेशन को जैसे ही यह जानकारी मिली उसने राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो को जानकारी दी.
इसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग, मुक्ति फाउंडेशन और मध्य प्रदेश की पुलिस सभी एक साथ सक्रिय हो गए. लड़की के मोबाइल की लोकेशन इंदौर से राजकोट के रस्ते पर मिली. लोकेशन के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस ने चामुंडा ट्रेवल्स की बस को रोका और लड़की के साथ परेश को नीचे उतार लिया. पुलिस ने लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया और परेश को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की सरकार बनने तक अन्न का एक दाना मुंह में नहीं रखेगा यह परिवार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
यह भी पढ़ें : नहीं रहा पत्रकारिता का कमाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान