स्पेशल डेस्क
बरेली। बरेली में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। बरेली के एक पुरैनिया राम गुलाम गांव से चार साल के मासूम का शव तलाब मिला है। इसके बाद से पूरे इलाके में खौफ का नाजारा है। जानकारी के मुताबिक मासूम की बलि चढ़ायी गई है। दरअसल तांत्रिकों ने खेत में धनदौलत दबी होने की बात कही थी और इस दौलत को पाने के लिए किसी बच्चे की बलि चढ़ाने की बात की थी।
पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना में तांत्रिकों के साथ-साथ गांव के ही सुधीर गंगवार उर्फ मुन्ना लाल के शामिल थे। बीसलपुर के गांव पुरैनिया रामगुलाम के प्रेमशंकर कश्यप का लड़का 17 नवंबर को गांव के बाहर खेलने गया था लेकिन उसके बाद उनका पुत्र अरुण (4) गायब हो गया।
यह भी पढ़ें : हम कहा धोखा होइ गा…! अमिताभ मजदूरी करत हैं परदेस मा?
यह भी पढ़ें : इस खास दिन से बनना शुरू होगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर
इसके बाद पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी। पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी, इसके बाद कोतवाली ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। 18 नवंबर को सुबह बच्चे का शव तालाब में उतराता देखा गया था। इस मामले में दो तांत्रिकों समेत 12 से अधिक आरोपियों को दबोच लिया गया है और जांच की जा रही है।