स्पेशल डेस्क
भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए दस जनवरी से गुवाहाटी में खेलो इंडिया गेम्स शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले थे लेकिन नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध के चलते पीएम मोदी अब इस समारोह में नहीं जायेगे। हालांकि बीजेपी इसके पीछे कुछ और कारण बता रही है। बीजेपी के मुताबिक पीएम मोदी समय की कमी की वजह से इस खेलों का उद्धाटन नहीं करेगे।
यह भी पढ़ें : भारत बंद: सरकार ने अपने कर्मचारियों को दी चेतावनी, कहा- धरने में शामिल…
उधर ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने पीएम मोदी के इस समारोह में भाग लेना का विरोध किया था। ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने साफ कर दिया था कि अगर पीएम मोदी इन खेलों का उद्घाटन करने असम आएंगे, तो उनके खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जेएनयू हिंसा : असहिष्णुता के बारे में सही थे शाहरूख और आमिर
बता दें कि ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिता से पहले भारतीय खिलाडिय़ों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स काफी अहम है। इसका तीसरा सत्र 10 से 22 जनवरी तक असम की राजधानी गुवाहाटी में हो रहा है। इन खेलों को लेकर भारतीय खिलाडिय़ों में भी अच्छा-खासा उत्साह है।
यह भी पढ़ें :टोल प्लाजा पर ‘माननीयों’ ने दिखाई दबंगई
यह भी पढ़ें :सीएए पर ममता बनर्जी को किसने दिया झटका