Monday - 28 October 2024 - 1:14 PM

खट्टर की सम्पत्ति पांच साल में 8.2 लाख से बढ़कर 94 लाख हुई

न्यूज डेस्क

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टïर भी करनाल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपनी सम्पत्ति 1.27 करोड़ रुपये घोषित की है।

65 वर्षीय खट्टर द्वारा नामांकन पत्रों के साथ दाखिल किये गये हलफनामे के अनुसार उन्होंने अपने पास 94 लाख रुपये की चल सपंत्ति और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति होने की घोषणा की है।

हलफनामे के अनुसार, खट्टïर की चल संपत्ति 2014 में 8,29,952 रुपये थी जो बढ़कर इस साल 94,00,985 रुपये हो गयी। उसमें उनकी बैंक जमा एवं नकदी शामिल है।

अचल संपत्ति में खट्टर के पास रोहतक जिले में अपने पैतृक गांव बिनयानी में पुश्तैनी कृषि जमीन है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है।
उनके पास कोई गैर कृषि जमीन या वाणिज्यिक संपत्ति नहीं है, बस उनके पास बिनयानी गांव में 800 वर्ग फुट का घर है। उसका बाजार भाव तीन लाख रुपये है। पिछली बार चुनावी हलफनामे में भी यही कीमत बतायी गयी थी।

हलफनामे के मुताबिक खट्टर के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और न ही किसी मामले में वह दोषी ठहराये गये हैं। उनके पास कोई वाहन नहीं है।

यह भी पढ़ें : नवरात्र में भक्तों को मोदी सरकार ने दिया ये तोहफा

मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया है कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। उनके पास 15,000 रुपये नकद है। उन पर कोई ऋण/ बकाया / देनदारी नहीं है।

चंडीगढ़ के सेक्टर तीन में उन्हें प्रदत्त आवास के लिए उन पर किराये, बिजली, पानी एवं टेलीफोन बिल का कोई बकाया नहीं है।

उन्होंने अपने आप को पेशे से विधायक बताया है। 2014 में पिछली बार उन्होंने खुद को कृषक बताया था और कहा था कि वह ट्यूशन पढ़ाते हैं।

खट्टर ने अपनी तनख्वाह को अपनी आय का स्रोत बताया है और उन्होंने 2018-19 के लिए 28.95 लाख रुपये, 2017-18 के लिए 31.39 लाख रुपये, 2016-17 के लिए 34.86 लाख रुपये 2015-16 के लिए 6.21 लाख रुपये का आयकर रिटर्न फाइल किया था।

यह भी पढ़ें : मोदी का भाषण न दिखाने पर दूरदर्शन अधिकारी निलंबित

यह भी पढ़ें :  सपा से गठबंधन की अटकलों पर शिवपाल ने लगाया विराम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com