जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर के बीच अब मुकाबला होगा क्योंकि तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो यगा है।
हालांकि अब भी नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है। इसलिए अभी कहना जल्दीबाजी होगी चुनाव होगा या नहीं। अगर किसी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया तो चुनाव होना तय है।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी मधुसूधन मिस्त्री ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जांच की जा चुकी है. इनमें 20 फॉर्म्स में से 4 में फॉर्म्स में हस्ताक्षर में भिन्नता पाई गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया। अब इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर आमने-सामने होंगे. झारखंड के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का फॉर्म रिजेक्ट हो गया।
बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव अब टी-20 क्रिकेट मैच की तरह मजेदार बन रहा है। यहां पर लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद से किनारा करने के बाद दिग्विजय सिंह की इंट्री हुई लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम भी सामने आ रहा है।
अब उनके नाम पर ही सहमति बनाई जा सकती है। मल्लिकार्जुन खड़गे से दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई है और वह नामांकन न दाखिल करने का फैसला ले सकते हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होने की उम्मीद लग रही है। साफ है कि शशि थरूर को बागी जी-23 का नेता माना जाता है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार के वफादार हैं।
वहीं कुछ और नाम भी सामने आ रहे हैं। उनमें मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खडग़े और कुमारी शैलजा का नाम शमिल है। ऐसे में शुक्रवार को ये पता चल सकेंगा कि कौन-कौन चुनावी मैदान में उतर रहा है क्योंकि आज नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है।