जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में चल रहे घमासान के बीच खबर आ रही है कि मल्लिकार्जुन खरगे इस गठबंधन के चेयरपर्सन के तौर पर नई जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को हुई बैठक में उनके नाम को फाइनल कर दिया गया है। दरअसल नीतीश कुमार किसी भी पद को लेने से मना कर दिया है।
इसके बाद चेयरपर्सन के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सामने आया है लेकिन अभी तक खरगे के नाम की आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
बैठक को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की बात सामने आ रही थी लेकिन नीतीश कुमार ने इसे ठुकरा दिया तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का चेयरपर्सन बनने का रास्ता साफ हो गया।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगी, इसको लेकर खूब बहस देखने को मिल रही है। दरअसल इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर हुई है और उसपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात बन नहीं पाई है।
बिहार में नीतीश कुमार अपनी अलग रणनीति में लगे हुए जबकि यूपी में अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस को कम सीट देने की बात कह रहे हैं।