जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो चुका है। दूसरे चरण की तैयारी है। लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इसके बाद पांच और चरण बचेंगे। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
बीजेपी सेलेकर कांग्रेस लगातार जनता के बीच जा रही है और वोट मांग रही है। हालांकि इस लोकसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगी यह तो जून के महीने में लेकिन राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं। इतना ही नहीं राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसके साथ-साथ जनता से भावुक अपील भी कर रहे है।
इसी क्रम में कांग्रेस के अनुभवी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेहद खास अपील जनता से की है। उन्होंने यह अपील कर्नाटक के अपने गृह जिले कलबुर्गी में की है ।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर आप आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं. मगर आपको लगता है कि मैंने आपके लिए काम किया है, तो कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में जरूर शामिल होना। कलबुर्गी से खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर लोग कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट नहीं करते हैं तो मैं समझूंगा कि मेरे लिए कलबुर्गी में अब कोई जगह नहीं है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “अगर आप इस बार वोट देने से चूक गए (मतलब आपने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं दिया) तो मैं सोचूंगा कि मेरे लिए यहां कोई जगह नहीं है और मैं आपका दिल नहीं जीत सका।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “भले ही आप कांग्रेस के लिए वोट करें या नहीं करें, लेकिन अगर आपको लगता है कि मैंने कलबुर्गी के लिए कुछ किया है तो मेरे अंतिम संस्कार में जरूर आना।।” खरगे इस सीट से 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।