जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत में पहलवानों के समर्थन में 9 जून को जंतर मंतर पर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों ने गृहमंत्री से मुलाकात की है। यह बेहतर है। महिला पहलवान नौकरी पर लौट रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आंदोलन समाप्त हो गया है।
बता दे कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के रेलवे में नौकरी जॉइन करने से कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने वाले किसान व खाप नेता नाराज हो गए हैं। उन्होंने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है।
किसान नेताओं ने कुरूक्षेत्र की महापंचायत में अल्टीमेटम दिया था कि 9 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार न हुआ तो पहलवानों को खुद जंतर-मंतर बिठाकर आएंगे। दिल्ली पुलिस ने रेसलर्स के लिए यहां की एंट्री बंद की है।
रेसलर्स के फैसले से खाप नेता नाराज
सूत्रों के मुताबिक BKU के नरेश टिकैत ने रेसलर्स के नौकरी पर लौटने को हैरानीजनक बताया। उन्होंने कहा गृहमंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या समझौता हुआ, मैं नहीं जानता, अगर उन्होंने खुद समझौते का फैसला ले लिया है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।’
BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा प्रस्तावित विरोध को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत शुरू कर दी है। अब पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत के नतीजे के आधार पर आगे के विरोध के बारे में फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-योगी कैबिनेट की बैठक आज, करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
पहलवान अमित शाह से कब मिल कर आए नहीं पता
BKU नेता गौरव टिकैत ने कहा अब पहलवान जो कॉल देंगे, जिस तरह की बात पहलवान कहेंगे, उसका समर्थन किया जाएगा। जब उत्तर प्रदेश के सोरम पंचायत हुई थी, तब ही सरकारों के मैसेज आने शुरू हो गए थे कि इस मामले में बातचीत करनी है। उस दौरान यूनियन ने कहा था कि पहलवानों से बात की जानी चाहिए। मगर इसके बाद पहलवान अमित शाह से कब मिल कर आए, इसका नहीं पता लगा।
ये भी पढ़ें-कल शाम लखनऊ में अखिलेश से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल
महापंचायत 7 जून को होगी
वहीं अब विनेश फोगाट के गांव में बलाली में सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत बुला ली गई है। यह महापंचायत 7 जून को होगी। इसकी अगुआई सांगवान खाप-40 करेगी। जिसमें विनेश फोगाट और संगीता फोगाट भी आएंगी।